- लद्दाख में हिम तेंदुए को राज्य पशु और काली गर्दन वाली क्रेन को राज्य पक्षी घोषित किया गया है. इस संबंध में यूटी के वन विभाग की ओर से एक अधिसूचना जारी की गई है.
श्रीनगरः जम्मू और कश्मीर राज्य के पुनर्गठन के लगभग दो साल बाद, लद्दाख के प्रशासन ने हिम तेंदुए को राज्य पशु और काली गर्दन वाली क्रेन को केंद्र शासित प्रदेश के लिए राज्य पक्षी घोषित किया गया है. इस संबंध में केंद्र शासित प्रदेश के वन, पारिस्थितिकी और पर्यावरण द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई थी.
“केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के माननीय उपराज्यपाल को “हिम तेंदुआ” (पैंथर यूनिका) और “ब्लैक-नेकेड क्रेन” (ग्रस निक्रिकोलिस) को क्रमशः केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का राज्य पशु और राज्य पक्षी घोषित करते हुए प्रसन्नता हो रही है. इस अधिसूचना के जारी होने की तारीख से यह अधिसूचना लागू होगी.
काली गर्दन वाला सारस, जो कि तत्कालीन राज्य जम्मू-कश्मीर का राज्य पक्षी भी था, भारत में केवल लद्दाख में पाया जाता है. काली गर्दन वाली क्रेन “कमजोर” के रूप में वर्गीकृत एक लंबा पक्षी है.