आईआरसीटीसी घोटाला मामला.
जुलाई २०१७ में सीबीआईने दर्ज की थी एफआईआर, ईडी भी कर रही जांच
नयी दिल्ली (आससे.)। दिल्ली की एक अदालत ने आईआरसीटीसी घोटाला मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनके बेटे और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और अन्य अभियुक्तों के खिलाफ आरोप तय किए हैं।दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत के विशेष जज विशाल गोगने ने आज इस मामले की सुनवाई के बाद लालू यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार, आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी के आरोप तय किए हैं। जबकि, तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी पर साजिश और धोखाधड़ी समेत कई आरोप लगे हैं। सुनवाई के दौरान लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव अदालत में उपस्थित रहे। मालूम हो कि यह मामला 2004 से 2009 के बीच लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए आईआरसीटीसी के दो होटलों के प्रबंधन और मरम्मत के ठेकों में कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा है। मामले की जांच कर रही सीबीआई का आरोप है कि ओडिशा के पुरी और झारखंड के रांची स्थित आईआरसीटीसी के होटलों के प्रबंधन का ठेका पटना की कंपनी सुजाता होटल को आवंटित करने के लिए ठेके की शर्तों में बदलाव किए गए। इसके बदले में कंपनी ने लालू प्रसाद यादव के परिवार से जुड़े लोगों को पटना में सस्ती दरों पर महंगी जमीन दी। सीबीआई ने जुलाई 2017 में इस कथित भ्रष्टाचार के मामले में एफआईआर दर्ज की थी और जुलाई 2018 में आरोप पत्र दायर किया था।गौरतलब है कि इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी धनशोधन के आरोपों की जांच कर रहा है। वहीं, लालू यादव का परिवार इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताकर खारिज करता रहा है।
हम लड़ेंगे और जीतेंगे, बिहारी हैं, बाहरी नहीं- तेजस्वी
नयी दिल्ली (आससे.)। राजद नेता तेजस्वी यादव ने आईआरसीटीसी होटल घोटाला मामले में अपने खिलाफ अदालत से आरोप तय हो जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी और गृह मंत्री अमित शाह निशाना साधा है। तेजस्वी ने कहा है कि एक महीना पहले बिहार आकर गृहमंत्री अमित शाह जी हमें धमकी दे रहे थे कि हमको चुनाव लड़ने लायक नहीं छोड़ेंगे। हम लड़ेंगे और जीतेंगे। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, जब तक दंगाई एवं संविधान विरोधी बीजेपी सत्ता में है और मेरी उम्र है बीजेपी से लड़ते रहेंगे। तूफानों से लड़ने में मजा ही कुछ और है। हमने संघर्ष पथ चुना है। संघर्ष पथ पर चलते-चलते अच्छे मुसाफिर बन निश्चित ही मंजिल प्राप्त करेंगे। तेजस्वी यादव ने आगे यह भी कहा कि एक महीना पहले बिहार आकर गृहमंत्री अमित शाह जी हमें धमकी दे रहे थे कि हमको चुनाव लड़ने लायक नहीं छोड़ेंगे। हम लड़ेंगे और जीतेंगे। हम बिहारी है बिहारी, बाहरी से नहीं डरते।
——————