News TOP STORIES नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

लाल किले में झंडा फहराने के मामले में एक लाख का इनामी गिरफ्तार


  1. नई दिल्ली 26 जनवरी के दिन ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा और झंडा फहराने के मामले में एक लाख का इमानी आरोपी पकड़ा गया है। इस वॉन्टेड आरोपी को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने पंजाब से गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम गुरजोत सिंह है। इस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। स्पेशल सेल ने इसे पंजाब के अमृतसर से गिरफ्तार किया है। पुलिस इस आरोपी को अब दिल्ली लेकर आ रही है।

किसान ट्रैक्टर रैली की आड़ में 26 जनवरी को दिल्ली के लाल किले पर हुई हिंसा मामले में पुलिस ने अपनी जो चार्जशीट दायर की है उसमें पुलिस ने दावा किया है कि लाल किले पर कब्जा करके वहां पर नया धरना स्थल बनाने की साजिश रची गई थी। लाल किले पर हुई हिंसा पूर्वनियोजित थी। ये अचानक से नहीं हुई थी। इस चार्जशीट पर 28 मई को सुनवाई होगी।

13 आरोपी जमानत पर
अभिनेता दीप सिद्धू समेत कुल 16 लोगों को इस आरोपपत्र में आरोपी बनाया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दीप सिद्ध, इकबाल सिंह और मोहिंदर सिंह खालसा समेत 16 में से 13 आरोपी जमानत पर हैं। वहीं तीन आरोपी मनिंदर सिंह, खेमप्रीत सिंह और जबरजंग सिंह अभी न्यायिक हिरासत में है।