Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

लाल निशान से हुई बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 61 और निफ्टी 5 अंक गिरकर कर रहा ट्रेड


नई दिल्ली। बुधवार 1 नवंबर को कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन भी शुरुआती कारोबार में बाजार लाल निशान पर ट्रेड कर रहा है। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 61 अंक गिरकर 63,813 पर कारोबार कर रहा है वहीं निफ्टी 5 अंक की मामूली गिरावट के साथ 19,073 पर ट्रेड कर रहा है।

बैंक निफ्टी की बात करें तो बैंक निफ्टी 115 अंक टूटकर 42,732 पर ट्रेड कर रहा है। हालांकि आज BSE मिड कैप 158 अंक चढ़कर 37,077 पर ट्रेड कर रहा है तो वहीं BSE स्मॉल कैप 163 अंक की तेजी के साथ 37,082 पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के अभी तक के टॉप गेनर और लूजर

विप्रो, बजाज फाइनेंस, बजाज फिन्सर्व, एसबीआई, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, आईटीसी, रिलायंस, टेक महिंद्रा, M&M के शेयर अभी तक के टॉप गेनर रहे हैं।

 

वहीं जेएसडब्ल्यू स्टील, मारुति सुजुकी, कोटक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड कॉर्प, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले, एनटीपीसी के शेयर टॉप लूजर रहे।

निफ्टी के अभी तक के टॉप गेनर और लूजर

बीपीसीएल, बजाज ऑटो, ओएनजीसी, विप्रो, हीरो मोटोकॉर्प, LTIMindtree, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट, हिंडाल्को, रिलायंस के शेयर टॉप गेनर रहे।

जेएसडब्ल्यू स्टील, मारुति सुजुकी, कोटक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले, आइसर मोटर्स के शेयर टॉप लूजर रहे।

 

सेलो वर्ल्ड का आईपीओ आज होगा बंद

भारतीय उपभोक्ता उत्पाद कंपनी सेलो वर्ल्ड (Cello World) का आईपीओ आज बंद होने जा रहा है। कंपनी ने आईपीओ 30 अक्टूबर को ओपन किया था, जिसका प्राइस बैंड 617 रुपये से 648 रुपये रखा गया है। कंपनी ने आईपीओ ऑफर साइज 1900 करोड़ रुपये रखा है।