Latest News खेल

लियोनल मेसी ने PSG के लिए दागा पहला गोल,


  • पेरिस. दिग्‍गज फुटबॉलर लियोनल मेसी (Lionel Messi) ने फैंस के इंतजार को खत्‍म करते हुए पेरिस सेंट जर्मन (PSG) के लिए पहला गोल दाग दिया. इस गोल की बदौलत टीम ने चैंपियंस लीग (Champions League) ग्रुप चरण में मैनचेस्टर सिटी को 2-0 से हरा दिया. 6 बार के फीफा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मेसी ने 74वें मिनट में गोल दागा, जिसके लिए उन्हें फ्लिक काइलिन एमबाप्पे से मिली थी.

जीत के बाद मेसी ने कहा कि मुझे खुशी है कि गोल कर सका. मैंने हाल ही में ज्यादा नहीं खेला है और नयी टीम के साथ धीरे धीरे तालमेल बन रहा है. जितना ज्यादा साथ खेलेंगे, उतना ही बेहतर प्रदर्शन होगा. मेसी ने बार्सीलोना के लिये 672 गोल किये, लेकिन पीएसजी के लिये तीन मैचों में उनका यह पहला गोल था.