Latest News नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के तीन साथी गिरफ्तार, विदेश में बैठे आकाओं ने बदमाशों को सौंपी थी ये जिम्मेदारी


बठिंडा। पंजाब पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पंजाब की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने राजस्थान पुलिस और बठिंडा जिला पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में लॉरेंस बिश्नोई और अमेरिका में मौजूद गोल्डी बराड़ गैंग के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।

इन्हें विदेशी आकाओं द्वारा दूसरी गैंग के सदस्यों को निशाना बनाने का काम सौंपा गया था। इनके पास से दो पिस्तौल और 6 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। इनके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है। इस बाबत आगे की जांच जारी है और संभावना है कि इनके पास से और अधिक जानकारी मिले।