हल्द्वानी। यूपी के बदायूं जिले के रहने वाले अरुण ने करन बिश्नोई बनकर यूट्यूबर सौरभ जोशी (Youtuber Sourav Joshi) से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। पुलिस ने शिकायत के 12 घंटे के भीतर आरोपी करन को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
पुलिस की गिरफ्त में आए अरुण कुमार ने पुलिस को बताया कि वह लंबे समय से बेरोजगार है। उसे मोबाइल की लत लग चुकी है। सोशल मीडिया पर वह सक्रिय रहता है। देश के कई यूट्यूबर को फॉलो करता है। लॉरेंस की चर्चाएं लगातार सोशल मीडिया में पढ़ता है। उसके गैंग के दहशत के बारे में सुना। इसलिए इसी गिरोह का सदस्य बनकर फोन किया।
पत्र देने के बाद कॉलोनी के बाहर ही घूम रहा था आरोपित
यूट्यूब पर सौरभ को करता है फॉलो
यूट्यूबर सौरभ जोशी के बच्चे से लेकर बड़े तक दीवाने हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसे यूट्यूब पर 29.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। आरोपी अरुण कुमार सौरभ जोशी को यूट्यूब पर फालो करता है। उसकी हर वीडियो देखता था। आरोपित को पता था कि सौरभ लाखों रुपये कमा रहा है। इसलिए उसने रंगदारी मांग ली।