News TOP STORIES उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

लोकसभा चुनाव 2024 में प्रचंड जीत के लिए अभी से मिशन मोड में भाजपा, चिन्हित किए गए कमजोर बूथ


लखनऊ । Lok Sabha Election 2024 : विपक्षी दल जहां अभी विधानसभा चुनाव में हार की समीक्षा में ही लगे हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए बनाए गए रोडमैप पर काम भी शुरू कर दिया है। सात दिन पहले यूपी में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में तय हुआ और पार्टी ने हर लोकसभा क्षेत्र में 225 से 250 तक कमजोर बूथ चिन्हित भी कर लिए। अब प्रदेश स्तर के नेता पंद्रह दिन में इन बूथों पर कमजोरी के कारण टटोलेंगे और जुलाई से संगठन इनकी मजबूती के अभियान में जुट जाएगा।

 

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 29 मई यानी पिछले रविवार को राजधानी लखनऊ में हुई थी। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लक्ष्य दिया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में 80 में से कम से कम 75 सीटें जीतनी हैं। इसकी रूपरेखा प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने समझाई कि हर लोकसभा क्षेत्र में कमजोर बूथ चिन्हित कर हर सीट पर 100 कमजोर बूथों की जिम्मेदारी पार्टी के लोकसभा सदस्य या राज्यसभा सदस्य को सौंपी जाएगी, जबकि उस क्षेत्र के विधायक व जहां विधायक नहीं हैं, वहां विधान परिषद सदस्य को 25 बूथ दिए जाएंगे।