बीएसपी प्रमुख मायावती ने भाजपा और कांग्रेस पर महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव में मिथ्या प्रचार और वादों की भरमार लगाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि दोनों ही पार्टियां चुनाव के मद्देनजर फिर से रेवड़ी और लुभावने वादों-घोषणाओं में ही व्यस्त हैं जबकि लोग जीवन के जंजालों से मुक्ति के लिए रेवड़ी नहीं बल्कि रोजगार की मांग कर रहे हैं।
बसपा प्रमुख ने कहा कि देश में छाई हुई अपार गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई से करोड़ों लोगों का जीवन त्रस्त है, लेकिन इसके बावजूद भाजपा और कांग्रेस आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे हैं।
भाजपा कर रही जुगाड़ की राजनीति: मायावती
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश व कर्नाटक में कांग्रेस सरकार की जनता से वादाखिलाफी जग जाहिर है जबकि यूपी समेत भाजपा सरकारें ज्वलंत मुद्दों पर से ध्यान भटकाने के लिए जुगाड़ की राजनीति कर रही हैं। वे कर्म को धर्म नहीं मानकर, धर्म के ही कार्यक्रमों में व्यस्त नजर आती हैं, जो चुनावी वादाखिलाफी नहीं तो और क्या है?