Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

लोलाब में कश्मीर युवाओं ने हाथों में तिरंगे झंडे लेकर श्रद्धांजलि रैली निकाली,


श्रीनगर, । पुलवामा हमले के बलिदानियों को आज केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि दी जा रही है। ऐसे में कश्मीरी युवाओं ने भी बलिदानियों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए कुपवाड़ा के लोलाब में विशाल रैली निकाली।

युवाओं और विद्यार्थियों ने अपने हाथों में तिरंगा झंडा और बैनर लेकर कस्बे में रैली निकालकर यह साबित कर दिया है वर्ष 2019 के पुलवामा हमले में मातृभूमि की रक्षा के लिए बलिदान देने वालों के परिजनों व समूचे देश के साथ कश्मीर की युवा पीढ़ी भी कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

सैकड़ों की तादाद में कश्मीरी युवाओं और विद्यार्थियों ने लोलाब घाटी में सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी। लोलाब घाटी के क्रुसान और डेरियां में आज दिन भर श्रद्धांजलि रैलियों का ही दौर रहा। रैली में केवल युवाओं ने ही नहीं बल्कि काफी संख्या में स्कूली छात्राओं ने भी भाग लिया।रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने ‘भारत माता की जय’, ‘पुलवामा के शहीद’ ‘अमर रहें-अमर रहें’ के नारे भी लगाए।