गोरखपुर

वन विभाग ने आयुर्वेदिक दुकान पर मारा छापा


झुलनीपुर निचलौल (आज) सोहगी बरवा वन्य जीव प्रभाग निचलौल वन क्षेत्र के निचलौल में मार्केट  आयुर्वेदिक दुकान पर वन विभाग ने छापा मारा। जिसमें आयुर्वेदिक संदिग्ध सामान वन कर्मियों द्वारा बरामद किया गया। वन क्षेत्राधिकारी सुनील राव ने बताया कि सूचना के आधार पर बुधवार को उप प्रभागीय बन अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह वन क्षेत्राअधिकारी सुनील राव तथा वनकर्मियों द्वारा निचलौल के मेन मार्केट स्थित चुन्नीलाल व धर्मेंद्र कुमार के आयुर्वेदिक दुकानो पर छापामारी की गई। जिसमें आयुर्वेदिक संदिग्ध सामान बरामद किया गया। विभागीय अभिरक्षा में लेकर जांच हेतु सील कर दिया गया है। तथा उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अग्रिम विधि क कार्रवाई की जाएगी।