News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ स्वास्थ्य

वयस्कों को लगनी शुरू हुई मुफ्त Booster Dose, एक दिन में लगी 22 लाख से ज्‍यादा खुराक


नई दिल्ली, । सरकारी केंद्रों पर सभी वयस्कों को शुक्रवार से कोरोना रोधी वैक्सीन की प्रीकाशन डोज (Booster Dose or precautionary dose of Covid vaccine) मुफ्त लगनी शुरू हो गई। इसके लिए ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत 75 दिन का विशेष टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने दिल्ली के निर्माण भवन में स्वास्थ्य शिविर से इसकी शुरुआत की। इस मौके पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने लाइन में लगकर प्रीकाशन डोज लगवाई। क्‍या हैं ताजा अपडेट जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट…

जिंदगी का टीका

  • ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत 75 दिन तक विशेष अभियान के तहत लगाई जाएगी वैक्सीन
  • कोरोना वायरस के खिलाफ राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान में अब तक कुल 199.69 करोड़ (1,99,69,65,088) डोज लगाई जा चुकी हैं।
  • 92.55 करोड़ लोगों का पूर्ण टीकाकरण भी हो चुका है यानी इन्हें दोनों डोज दे दी गई है।
  • अब तक 1,01,88,96,980 को पहली खुराक जबकि 5.27 करोड़ (5,27,81,275) सतर्कता डोज लगाई गई है।
  • शुक्रवार को 1,61,080 लोगों ने टीकाकरण के लिए रजिस्‍ट्रेशन कराया जबकि वैक्‍सीन की 22,00,735 डोज लगाई गई।
  • शुक्रवार को 12 से 14 साल के उम्र वर्ग के 2,18,709 बच्‍चों को कोविड रोधी वैक्‍सीन लगाई गई। देर रात तक आंकड़ों में बढ़ोतरी संभव है…

यह है अभियान का मकसद

इस विशेष अभियान का उद्देश्य 18-59 वर्ष आयुवर्ग के ज्यादा से ज्यादा लोगों को सतर्कता डोज की सुरक्षा प्रदान करना है। इस आयुवर्ग की कुल आबादी लगभग 77.10 करोड़ है, लेकिन इनमें से अभी तक एक प्रतिशत से भी कम लोगों ने सतर्कता डोज लगवाई है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले भी बढ़ रहे हैं, यह विशेष अभियान शुरू करने का एक कारण यह भी है।

सतर्कता डोज लेने के अंतराल को किया कम

पिछले दिनों सरकार ने दूसरी डोज के बाद सतर्कता डोज लेने के अंतराल को भी नौ महीने से घटाकर छह महीने कर दिया था, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सतर्कता डोज लेने के पात्र बन सकें।