उत्तर प्रदेश वाराणसी

वाराणसी एयरपोर्ट पर 17 लाख का सोना बरामद


वाराणसी। वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शु्क्रवार को शारजाह से आये एक यात्री के पास से कस्‍टम की टीम ने 17 लाख लाख से अधिक रूपये का सोना बरामद किया है। बरामद किया गया सोना जब्‍त करने के साथ ही यात्री के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के बाद कस्टम ने उसे छोड़ दिया।
जानकारी अनुसार शुक्रवार को शारजाह से वाराणसी पहुंचे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान आईएक्‍स 1184 से आने वाले यात्रियों की कस्‍टम टीम द्‍वारा जांच की जा रही थी। जांच के दौरान प्रयागराज जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले सूरज सिंह के सामानों के एक्‍सरे के दौरान उसमें सोना होने की जानकारी मिली। अधिकारियों ने बैग को खोलवाया और बैग के अंदर रेडियों को खोला तो उसमें लगे हुए स्‍पीकर के पीछे सोने का डिस्‍क लगाया गया था। अधिकारियों ने सोना जब्‍त कर लिया और यात्री को हिरासत में ले लिया। अधिकारियों ने बताया कि यात्री के पास से 349.470 ग्राम सोना बरामद किया गया‚ जिसकी कीमत करीब 17‚12‚ 402 रूपए है। जांच पड़ताल और पूछताछ करने के उपरांत 20 लाख से कम मूल्‍य का सोना होने के चलते यात्री के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे छोड़ दिया गया।