News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली लखनऊ वाराणसी

वाराणसी में 13 को पीएम नरेन्द्र मोदी का स्वागत करेंगे 18 राज्यों के मुख्यमंत्री


लखनऊ, । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 दिसंबर को वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ कारिडोर का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान विश्व की कई नामचीन हस्तियों के साथ 18 राज्यों के मुख्यमंत्री भी बाबा विश्वनाथ के दरबार में मत्था टेकेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट श्री काशी विश्वनाथ कारिडोर बाबा दरबार से गंगधार तक 5,27,730 वर्गफीट क्षेत्र में 345 करोड़ की लागत से बनाया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 दिसंबर को वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ कारिडोर का उद्घाटन करेंगे। वाराणसी में प्रधानमंत्री का स्वागत करने 18 राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे। वहां पर बाबा के दरबार में शीश झुकाने के बाद यह सभी मुख्यमंत्री अयोध्या में श्रीराम लला का दर्शन करने भी जाएंगे। भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री तथा डिप्टी सीएम बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में उनके दर्शन करने के बाद अयोध्या जाकर भगवान श्रीरामलला के दर्शन करेंगे।

पीएम नरेन्द्र मोदी 13 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान भाजपा शासित 18 राज्यों के मुख्यमंत्री काशी में पीएम नरेन्द्र मोदी का स्वागत करेंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रमों के लिए घाटों और मंदिरों को सजाया जा रहा है। पीएम मोदी मंत्रोच्चारण के बीच देश की विभिन्न नदियों से लाए गए जल से काशीपुराधिपति का अभिषेक करेंगे और उद्घाटन में 12 ज्योतिर्लिंग और 51 सिद्धपीठों के पुजारी होंगे। काशी में देव दीपावली मनाई जाएगी और काशी के अर्धचंद्राकार घाटों पर दीपमाला सजाई जाएगी। पीएम मोदी 13 दिसंबर की शाम खिड़कियों के घाट से अस्सी घाट तक नाव की सवारी भी कर सकते हैं।

श्रीकाशी विश्वनाथ कारिडोर के उद्घाटन के साथ ही पूरे महीने राज्य में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन कार्यक्रमों की सूची में अयोध्या को शामिल किया गया है। पीएम मोदी 13 को वाराणसी में श्रीकाशी में बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करने के साथ ही वाराणसी को कई विकास कार्य का तोहफा देंगे तो वहां पर भाजपा शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम मौजूद रहेंगे। मोदी सरकार के कार्यकाल में यह पहला मौका है जब भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश में में एक साथ मौजूद रहेंगे।