मिर्जापुर

वाहन की चपेट में आने से मजदूर की मौत


जमुई। चुनार थाना क्षेत्र के जमुहार नई बस्ती के पास जमुई अहरौरा मार्ग पर तेज़ रफ़्तार अज्ञात वाहन कि चपेट में आ जाने से मजदूर कि हुई मौत, जानकारी के अनुसार रोज़ की भांति उदय जायसवाल उम्र लगभग 57 वर्ष पुत्र दिना जायसवाल निवासी खुटहाँ सीमेंट फैक्ट्री काम करने गया हुआ था कि काम कर वापस घर के लिए लौट रहा था कि अज्ञात ट्रक कि चपेट में साईकिल सवार उदय जायसवाल कि घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जैसे ही घटना कि जानकारी मिली परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए शव को सड़क पर रखकर उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने कि मांग करने लगे, सूचना मिलने पर चुनार थाना प्रभारी मय फोर्स के साथ पहुंच कर समझाने का प्रयास किए लेकिन परिवार के लोग माने नहीं, वहीं घटना कि जानकारी थाना प्रभारी द्वारा उच्चाधिकारियों को दि गई तो सीओ चुनार, तहसीलदार चुनार, अहरौरा थाना क्षेत्र कि भी पुलिस मौके पर पहुंच गई, काफी समझाने के बाद अधिकारियों के आश्वासन पर परिवार के लोग मान गए, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं मृतक को दो लड़का एक लड़की है , मृतक ही मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करने का काम करता था।