अप्रैलमें पीएम करेंगे पूर्वांचल एक्सपे्रसवे का लोकार्पण
गाजीपुर (ह.स.)। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्वांचल एक्सपे्रसवे पूर्वी उत्तर प्रदेश (गाजीपुर) के सर्वांगीण विकास की रूपरेखा तैयार करने वाला मार्ग है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में उ.प्र. के सर्वांगीण की जो रूपरेखा आज से लगभग दो वर्ष पहले शुरू की गयी थी उसे के अनुरूप प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन एवं प्रदेश सरकार की ओर से पूर्वांचल के लोगों के लिए पूर्वांंचल एक्सपे्रसवे का निर्माण उसी का एक हिस्सा है। सीएम ने तहसील कासिमाबाद के धरवारकलां में पूवा्र्रंचल एक्सपे्रसवे का स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों संघ समीक्षा एवं जन संवाद किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक जनपद में औद्योगिक विकास का कुछ कलस्टर विकसित करने का कार्य किया जा रहा है, आज के इस स्थलीय निरीक्षण में हमारा प्रयास रहेगा कि अप्रैल माह तक हर हाल में पूर्वांचल एक्सपे्रसवे बनकर तैयार हो जाय और यातायात प्रारम्भ हो जाय। सीएम ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि अप्रैल माह तक पीएम के कर कमलो द्वारा इस एक्सपे्रसवे का लोकार्पण भी कराया जा सके। कहा कि यह परियोजना दीपावली तक पूरी होनी थी, लेकिन कोरोना वैश्विक महामारी के कारण परियोजना क े निर्माण कार्य में थोड़ा विलंब हुआ है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सपे्रसवे निर्माण से यहां रोजगार के अनेक अवसर प्राप्त होगे तथा यहां के युवाओं को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों व देशों के लिए नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि नौकरी, रोजगार के लिए जिसको आना है वह अब उत्तर प्रदेश में आयेगा। उ.प्र. अब विकास के नाम पर जाना जायेगा। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सपे्रसवे प्रदेश सरकार की अत्यन्त महत्वपूर्ण परियोजना है, यह परियोजना लखनऊ से प्रारम्भ होकर गाजीपुर के ग्राम हैदरिया तक निर्मित हो रही है। पूर्वांचल एक्सपे्रसवे की लंबाई ३४०.८२४ किमी तथा गाजीपुर में इसकी लंबाई ५२.४६० किमी है। सीएम ने यूपीडा के अधिकारियों को इस परियोजना को समयबद्घ एवं मानक के अनुसार गुणवतापूर्ण निर्माण कराने का निर्देश दिया। कहा कि समय-समय पर गुणवता की जांच नियमित रूप से अवश्य करायी जाय, कार्य की गुणवता में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल, सांसद वीरेन्द्र सिंंह मस्त, मुहम्मदाबाद की विधायक अलका राय, जमानिया की सुनीता सिंह, सदर विधायक संगीता बलवंत, विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, अपर मुख्य सचिव गृह/सीईओ यूपीडा अवनीश कुमार अवस्थी, वाराणसी रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विजय सिंह मीणा, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह, सभी उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।