मनोरंजन

विक्की कौशल और कटरीना कैफ की लव स्टोरी


विक्की कौशल और कटरीना कैफ इन दिनों अपने पैरेंटहुड को एंजॉय कर रहे हैं। हाल ही में कटरीना ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है। अब हाल ही में काजोल और ट्विंकल खन्ना के टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकलÓ में पहुंचे विक्की कौशल ने कटरीना से अपनी पहली मुलाकात को लेकर बात की। साथ ही उन्होंने इस सवाल का भी जवाब दिया कि क्या कटरीना कैफ उनसे बड़ी सुपरस्टार हैं? जानिए विक्की कौशल ने कटरीना कैफ को लेकर क्या कुछ कहा-विक्की ने बताया कटरीना से पहली मुलाकात का अनुभव ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकलÓ के नए एपिसोड में विक्की कौशल अभिनेत्री कृति सेनन के साथ नजर आए। इस दौरान दोनों गेस्ट के साथ काजोल और ट्विंकल ने जमकर मस्ती की। शो के दौरान विक्की कौशल ने कटरीना कैफ के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात की। विक्की ने बताया कि कैटरीना से पहली मुलाकात एक अवॉर्ड शो के बैकस्टेज हुई थी। जिसकी मेजबानी मैं खुद कर रहा था और वह मेहमान थीं। हम दोनों को स्टेज पर आना था। मुलाकात के पहले पांच मिनट में कटरीना मुझे शो होस्ट करना सिखा रही थीं। इस दौरान विक्की ने उस वायरल वीडियो के बारे में भी बात की, जिसमें विक्की अवॉर्ड फंक्शन में स्टेज पर ही कटरीना को शादी के लिए प्रपोज करते हैं। इसके बारे में विक्की ने बताया कि उस कार्यक्रम में मुझे कहा गया था कि स्टेज पर आने वाली किसी भी एक्ट्रेस को प्रपोज करना है। इसके बाद ही मैंने मजाक में कटरीना को प्रपोज किया था। जिसका वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल है। तभी ट्विंकल ने कहा कि उस समय विक्की और कैटरीना दोनों बड़े स्टार थे। इस पर विक्की ने तुरंत ही कहा कि वह (कटरीना) एक सुपरस्टार हैं। शो में आगे ट्विंकल ने पूछा कि अब क्या हालात हैं? अब कौन बड़ा स्टार है? इस पर विक्की ने कहा, ‘वह अब भी बड़ी स्टार हैं और हमेशा रहेंगी। फिर ट्विंकल ने कहा कि वह पृथ्वी हैं और आप उनकी परिक्रमा करने वाला चांद हैं। इस पर विक्की ने ट्विंकल की तारीफ करते हुए कहा कि बहुत सही कहा। विक्की कौशल और कटरीना कैफ 9 दिसंबर 2021 को शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों ने शादी से पहले एक-दूसरे को डेट भी किया था। हालांकि, दोनों ने अपने अफेयर को छिपा कर रखा था। इसी महीने 7 नवंबर को कटरीना ने बेटे को जन्म दिया है। अब विक्की और कटरीना पैरेंटहुड का लुत्फ उठा रहे हैं।