Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

विजय शेखर शर्मा ने 11 करोड़ रुपये में खरीदे Paytm के 1.7 लाख शेयर


नई दिल्ली, । एक नियामक फाइलिंग के अनुसार, डिजिटल वित्तीय सेवा फर्म वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) के प्रबंध निदेशक विजय शेखर शर्मा ने कंपनी के 11 करोड़ रुपये के 1.7 लाख शेयर खरीदे हैं। पेटीएम ब्रांड के तहत काम करने वाली कंपनी के खुलासे से पता चला कि विजय शेखर शर्मा ने 30-31 मई को शेयर खरीदे थे। शर्मा ने 30 मई को 6.31 करोड़ रुपये के 1,00,552 शेयर और 31 मई को 4.68 करोड़ रुपये के 71,469 शेयर खरीदे थे।

शुक्रवार दोपहर में कारोबार सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 625.75 रुपये पर कारोबार कर रहा था। नियमों के अनुसार, शर्मा को पेटीएम के आईपीओ में एक सेलिंग शेयरधारक होने के नाते कम से कम 6 महीने तक शेयर खरीदने की अनुमति नहीं थी, जो अब खत्म हो गया है और उस प्रतिबंध के खत्म होने के बाद ही उन्होंने पेटीएम के शेयर खरीदे हैं। इससे पहले अप्रैल में शर्मा ने शेयरधारकों को संबोधित करते हुए एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि कंपनी अगली छह तिमाहियों में ऑपरेटिंग EBITDA (EBITDA before ESOP cost) प्राप्त करेगी।