News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

वित्त मंत्री का यह कहना गलत है कि सभी राज्यों को GST बकाये का भुगतान कर दिया गया है : चिदंबरम


  • पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने जीएसटी बकाये का भुगतान को लेकर निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा है। उन्होंने बुधवार को दावा करते हुए कहा है कि निर्मला सीतारमण यह कहना गलत है कि सभी राज्यों को बकाये का भुगतान कर दिया गया है।

पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने निर्मला सीतारमण की एक निजी अंग्रेजी चैनल के साथ बातचीत का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ”कल वित्त मंत्री ने एक चैनल के साथ साक्षात्कार में, बहुत ही गुस्से में कहा कि सभी राज्यों को जीएसटी बकाये का भुगतान कर दिया गया है। वित्त मंत्री की बात सही नहीं है। उनका गुस्सा उचित नहीं है।”चिदंबरम के अनुसार, छत्तीसगढ़ का एक जून, 2021 तक जीएसटी बकाया 3,069 करोड़ रुपये है, इसके बावजूद वित्त मंत्री ने दावा किया कि उन्होंने सभी राज्यों का जीएसटी बकाया चुका दिया है!