Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

विदेशी निवेशकों के आउटफ्लो ने शेयर बाजार में लाई गिरावट


नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुझान और विदेशी फंडों की निरंतर निकासी की वजह से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में गिरावट आई। आज बीएसई सेंसेक्स 251.25 अंक गिरकर 64,580.95 अंक पर आ गया, जो पिछले दिन की गिरावट को आगे बढ़ाता है। निफ्टी 65.85 अंक गिरकर 19,329.45 पर आ गया।

टॉप गेनर और टॉप लूजर स्टॉक

बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा और एनटीपीसी के शेयर टॉप गेनर रहें। वहीं, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, मारुति, टाटा मोटर्स और नेस्ले के स्टॉक गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

वैश्विक बाजार का हाल

एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग नकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। बीते दिन गुरुवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।

एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 1,712.33 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

 

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (अनुसंधान) प्रशांत तापसे ने अपनी प्री-ओपनिंग मार्केट टिप्पणी में कहा

एफआईआई ने लगातार बिकवाली जारी रखने से एक चिंता बनी हुई है। यह संभावित रूप से निफ्टी के सकारात्मक दृष्टिकोण को खतरे में डाल रही है। इसके अलावा, जेरोम पॉवेल (फेडरल रिजर्व चेयर) की कठोर टिप्पणियां, लगातार मुद्रास्फीति और मजबूत आर्थिक विकास के जवाब में ब्याज दरों में और बढ़ोतरी की संभावना का संकेत दे सकती हैं। आज के कारोबार में अस्थिरता देखने को मिल सकती है।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.34 प्रतिशत चढ़कर 80.28 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

रुपये में मामूली बढ़त

आज इंटरबैंक विदेशी मुद्रा पर, रुपया 83.28 पर खुला, जो पिछले बंद से 1 पैसा अधिक है। गुरुवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 83.29 पर बंद हुआ।