नई दिल्ली, । विपक्षी एकता को पटरी से उतारने की ममता बनर्जी की कोशिशों से निपटने के लिए शिवसेना ने अपनी सियासी सक्रियता तेज कर दी है। शिवसेना नेता संजय राउत ने मंगलवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करके ममता की राष्ट्रीय महत्वाकांक्षाओं को यह कहते हुए पंचर करने की कोशिश की कि विपक्षी दलों का कोई भी फ्रंट कांग्रेस के बिना संभव नहीं है।
संकेत दिए, ममता को समझाने की पहल कर सकते हैं शरद पवार
शिवसेना नेता ने साफ कहा कि विपक्षी नेतृत्व के बारे में मिलकर चर्चा तो की जा सकती है मगर विपक्ष का केवल एक ही मोर्चा होना चाहिए। इतना ही नहीं, शिवसेना नेता ने यह उम्मीद भी जताई कि विपक्षी एकजुटता को अकेले अलग राह पर ले जाने की कोशिश कर रहीं ममता बनर्जी को समझा-बुझाकर ट्रैक पर लाने में राकांपा प्रमुख शरद पवार अहम भूमिका निभाएंगे। इस तरह की पहल के लिए वह सबसे काबिल नेता हैं।
संजय राउत ने कहा, कांग्रेस के बिना कोई विपक्षी मोर्चा मुमकिन नहीं