मुंबई, पीटीआइ। एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में सोमवार को सुबह के कारोबार में 12 फीसदी तक की तेजी आई क्योंकि निवेशकों ने इनकी प्रस्तावित विलय की घोषणा को सकारात्मक तरीके से लिया।
कारोबार के पहले घंटे में बीएसई पर एचडीएफसी का शेयर 12 फीसदी की तेजी के साथ 2,754.60 रुपये पर था और बाजार मूल्यांकन 5,02,017.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था।
एचडीएफसी शेयर सुबह 2,550 रुपये के स्तर पर खुला था। इसके बाद BSE पर एचडीएफसी शेयर 2855.35 रुपये के उच्च स्तर तक गया था।