Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

विवाद बढ़ा ; हरियाणा की पंजाब के खिलाफ अवमानना केस की तैयारी


चंडीगढ़, । Haryana And Punjab Dispute: हरियाणा और पंजाब के बीच विवाद बढ़ गया है। हरियाणा ने कहा है कि सतलुज-यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर के निर्माण के मसले पर पंजाब से अब कोई बात नहीं होगी। हरियाणा अब इस मामले में पंजाब के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की अवमानना का केस दर्ज कराने की तैयारी में है।

सुप्रीम कोर्ट का आदेश नहीं मानने पर अवमानना की तैयारी

 

हरियाणा विधानसभा के मंगलवार को हुए विशेष सत्र में बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से पिछले दो वर्ष के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री को वार्ता की टेबल पर बैठने के लिए कई बार न्योता भेजा गया, लेकिन वह हर बार टाल दिया गया।