Latest नयी दिल्ली

‘विश्व रेडियो दिवस’ प्रधानमंत्री मोदी ने दी शुभकामनाएं, कहा- सामाजिक जुड़ाव को गहरा करने का शानदार माध्यम है रेडियो


नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को ‘विश्व रेडियो दिवस’ की शुभकामनाएं देते हुए शनिवार को कहा कि रेडियो सामाजिक जुड़ाव को गहरा करने का एक शानदार माध्यम है।

मोदी ने ट्वीट किया कि उन्होंने हर माह प्रसारित होने वाले ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम का सकारात्मक प्रभाव स्वयं महसूस किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ”विश्व रेडियो दिवस की शुभकामनाएं। रेडियो के सभी श्रोताओं को शुभकामनाएं। रेडियो को नवीन विषय वस्तु एवं संगीत मुहैया कराने वाले प्रशंसा के पात्र हैं। यह सामाजिक जुड़ाव को गहरा करने का एक शानदार माध्यम है। मैंने ‘मन की बात’ के कारण रेडियो का सकारात्मक प्रभाव स्वयं महसूस किया है।”

दुनिया भर में 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर आकाशवाणी ने अपने ट्विटर अकाउंट से आकाशवाणी की सिग्नेचर ट्यून और शुरुआती कार्यक्रमों की ट्यून का वीडियो शेयर किया है।