पटना

23 मार्च को विधानसभा का घेराव करेगा राजद


(आज समाचार सेवा)

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय सभागार में युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में  नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के निर्देशानुसार युवा राजद ने सर्वसम्मति से जनसरोकार से जुड़े मुद्दों बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार, संविदाकर्मी, शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति को लेकर नीतीश सरकार के खिलाफ  चरणबद्ध तरीके से आन्दोलन की घोषणा की है। 8 मार्च को प्रखंड मुख्यालय, 15 मार्च को जिला मुख्यालय पर धरना तथा 23 मार्च को विधानसभा का घेराव करेगी।

बैठक को संबोधित करते हुए राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा कि आज देश में भारी संकट है। चाहे रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, अपराध जैसा सवाल हो इन सभी सवालों को लेकर जनविरोधी सरकार के विरूद्ध बड़ी लड़ाई युवा ही लड़ सकता है इसलिए परिवर्तन की लड़ाई लडऩे के लिए युवा आगे आएं। बैठक को संबोधित करते हुए राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव सह पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि वर्तमान परिवेश में युवा राजद के कंधों पर बड़ी जिम्मेवारी है। जनसरोकार से जुड़े जिस प्रकार के मुद्दे हों हर लड़ाई को युवाओं को सबसे आगे आकर लडऩा होगा।

युवा राजद के कार्यकर्ता पार्टी के रीड़ हैं इसलिए युवा संगठन को प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक मजबूत करें। बैठक को संबोधित करते हुए युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मो0 कारी सोहैब ने कहा कि नीतीश सरकार 16 वर्षों की विफ लताओं को छुपाने के लिए सोशल मीडिया पर लिखने पर जेल, धरना, प्रदर्शन करने वाले युवाओं को नौकरी से वंचित करने जैसा तुगलकी फरमान जारी कर रहे हैं ताकि युवा अपने अधिकारों और नौकरी की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ आन्दोलन नहीं करे। इस तरह के तुगलकी फ रमान से युवा राजद डरने वाला नहीं है। बैठक में युवा राजद के सभी प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित थे।