वाराणसी, । ज्ञानवापी मस्जिद परिसर स्थित शृंगार गौरी प्रकरण में सिविल जज (सीनियर डिविजन) रवि कुमार दिवाकर की अदालत में भगवान आदि विश्वेश्वर विराजमान के नाम से मुकदमा मंगलवार को दाखिल किया गया थ। यह मुकदमा विश्व वैदिक सनातन संघ की अंतराष्ट्रीय महामंत्री किरन सिंह ने दाखिल किया था। बुधवार को हिंदू पक्ष की ओर से वाद दाखिल करने वाले लोग भी सुनवाई के लिए अदालत पहुंचे थे। वहीं अदालत में तीस मई की नई तारीख मिलने के बाद बाहर निकले हिंदू पक्ष की ओर से हर हर महादेव का नारा लगाकर जल्द ही न्याय मिलने की उम्मीद जताई गई है।
इस मामले में दोपहर दो बजे के बाद अदालत में सुनवाई शुरू हुई तो ज्ञानवापी केस सिविल जज ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में प्रकरण को ट्रांसफर कर दिया। सिविल जज रवि दिवाकर ने नई याचिका को फास्ट ट्रैक कोर्ट में अब भेज दी है। जिसकी सुनवाई के लिए 30 मई की नई तिथि मुकर्रर कर दी गई है। अब इस केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक अदालत के जज महेंद्र पांडेय करेंगे। अब फास्ट ट्रैक अदालत की ओर से इस मामले की सुनवाई किए जाने से उम्मीद जगी है कि जल्द ही इस मामले में भी अदालत का कोई स्पष्ट आदेश आ सकेगा।