Latest News खेल

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 टीम की घोषणा, विराट-बुमराह को आराम, उमरान मलिक बाहर


नई दिल्ली, । वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। 5 मैचों की सीरीज के लिए गुरुवार को चयनकर्ताओं ने टीम का चयन किया। चोट से बाहर चल रहे केएल राहुल, कुलदीप यादव और आर अश्विन की वापसी हुई है। वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। 

वेस्टइंडीज के लिए टी20 टीम

रोहित शर्मा(कप्तान), इशान किशन, केएल राहुल, सूर्याकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, रिषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह

भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलना है। इसके बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। 29 जुलाई को पहला टी20 मुकाबला खेला जाना है जबकि 1 अगस्त को दूसरा मैच खेला जाएगा। तीसरी टी20 मुकाबला एक दिन बाद 2 अगस्त को होगा जबकि चौथा टी20 6 अगस्त को आयोजित होना है। सीरीज का आखिरी और पांचवां मैच 7 अगस्त को होगा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे टीम

शिखर धवन (कप्तान) रुतुराज गायकवाड़, शुमगिल गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिहाज, अर्शदीप सिंह

इस सीरीज के तीनों ही मैच की मेजबानी की जिम्मेदारी पोर्ट आफ स्पेन को दी गई है। तीनों ही मैच को इसी जगह पर खेला जाना है। पहला मैच 24 जुलाई को खेला जाएगा। दूसरा वनडे मैच 24 और फिर आखिरी वनडे 27 जुलाई को खेले जाने की योजना है।

वेस्टइंडीज दौरे का कार्यक्रम

पहला वनडे -22 जुलाई -पोर्ट आफ स्पेन

दूसरा वनडे -24 जुलाई – पोर्ट आफ स्पेन

तीसरा वनडे -27 जुलाई – पोर्ट आफ स्पेन