Latest News बिजनेस राष्ट्रीय

वैश्विक बाजारों में बिकवाली के चलते गिरावट के साथ खुले भारतीय बाजार


नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सोमवार को गिरावट के साथ हुई। बाजार में गिरावट की वजह हामास का इजराइल के ऊपर हमला करना माना जा रहा है। इस कारण बाजार के ज्यादातर मुख्य सूचकांक गिरावट के साथ कार्य कर रहे हैं।

खबर लिखे जाने तक, बीएसई सेंसेक्स 492.27 अंक या 0.75 प्रतिशत गिरकर 65,510.34 अंक और निफ्टी 149.95 अंक या 0.76 प्रतिशत गिरकर 19,503.55 अंक पर कारोबार कर रहा है।

 

बाजार में बिकवाली का दबाव

बाजार में सबसे ज्यादा गिरावट ऑटो, सरकारी बैंकों, फिनसर्विस, फार्मा और मेटल सेक्टर में देखी जा रही है। सुबह 9:30 बजे तक 223 शेयर तेजी के साथ और 1682 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स पैक में एचसीएल टेक, टीसीएस, नेस्ले और एचयूएल टॉप गेनर्स हैं। वहीं, एसबीआई, टाटा स्टील, टाइटन, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्लू स्टील,बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स,एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, एमएंडएम, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा और एलएंडटी टॉप लूजर्स हैं।

वैश्विक बाजारों का हाल

वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव का माहौल देखा जा रहा है। टोक्यो, शंघाई और बैंकॉक के बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। वहीं, जाकार्ता के बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। अमेरिका के बाजार शुक्रवार के कारोबारी सत्र में बड़ी तेजी के साथ बंद हुए थे। कच्चे तेल की कीमत में बड़ी तेजी देखी जा रही है। ब्रेंट क्रूड 3.11 डॉलर और 3.68 प्रतिशत बढ़कर 87.69 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। डब्लूटीआई क्रूड 3.27 डॉलर प्रति बैरल या 3.95 प्रतिशत बढ़कर 86.06 डॉलर पर है।