रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जी-20 समिट में शामिल होने के लिए बाली नहीं जा रहे हैं। इसे लेकर क्रेमलिन समर्थक एक विश्लेषण ने टिप्पणी की है, जिस पर चर्चाएं तेज हैं। टिप्पणीकार सेरगे मारकोव ने लिखा है कि यूक्रेन के खेरसोन से रूसी सेना वापस आ चुकी है। अब पुतिन को डर सता रहा है कि उनकी हत्या की कोशिशें भी की जा सकती हैं। ‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक मारकोव ने लिखा है, ‘इस बात की बड़ी आशंका है कि अमेरिकी, ब्रिटेन और यूक्रेन की स्पेशल फोर्सेज व्लादिमीर पुतिन की हत्या के लिए साजिश रच सकती हैं।’ यही नहीं मारको का कहना है कि जी-20 मीटिंग के दौरान उन्हें अपमानित करने की भी साजिश रची जा सकती थी। मारकोव को रूसी सत्ता का समर्थक माना जाता है। वह यह भी सलाह देते चुके हैं कि कि यदि रूस को जीत हासिल करनी है तो फिर अर्थव्यवस्था को मिलिट्री की सत्ता में तब्दील करना होगा। उन्होंने कहा कि इस फैसले को लेने में पहले से ही 6 महीने की देरी हो चुकी है। अब हमें कड़े फैसले लेने ही होंगे। उन्होंने कहा कि हमारी फैक्ट्रियों को ड्रोन्स, कॉम्युनिकेशन, मिसाइलों का उत्पादन करना होगा। बता दें कि खेरसोन से रूसी सेनाओं की वापसी के फैसले को हार के तौर पर देखा जा रहा है। इससे रूस में अंतर्कलह मच गई है। इसके अलावा सेना के वापस लौटने के फैसले पर भी सवाल उठ रहे हैं। इससे पहले गुरुवार को इंडोनेशिया ने जानकारी दी थी कि व्लादिमीर पुतिन जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे। जी-20 सम्मेलनों के ‘चीफ ऑफ सपोर्ट’ प्रमुख लुहुत बिनसर पंडजैतन ने कहा कि पुतिन का सम्मेलन में शामिल नहीं होने का निर्णय ‘हम सभी के लिए सबसे अच्छा’ है। यदि व्लादिमीर पुतिन इस कार्यक्रम में शामिल होते तो यूक्रेन पर अटैक के बाद यह पहला मौका होता, जब वह जो बाइडेन के साथ किसी मंच पर नजर आते। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो इस साल जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहे हैं।
Related Articles
राष्ट्रपति पुतिन को युद्ध अपराधी कहना आसान, लेकिन कैसे साबित होगा ये सब,
Post Views: 565 नई दिल्ली । रूस और यूक्रेन की जंग में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लगातार युद्ध अपराधी बताया जा रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने एक बयान में एक बार फिर से राष्ट्रपति पुतिन को युद्ध अपराधी कहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि युद्ध अपराधी किसको कहा जाता है […]
हाइपरसोनिक मिसाइल विकसित करने वाले कुछ देशों में भारत भी शामिल: अमेरिकी रिपोर्ट
Post Views: 360 नई दिल्ली: यूएस कांग्रेस की एक स्वतंत्र रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत उन चुनिंदा देशों में से है, जो हाइपरसोनिक हथियार विकसित कर रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि चीन ने हाल ही में एक परमाणु-सक्षम हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया, जिसने अपने लक्ष्य को […]
बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पर हमले के बाद शेख हसीना ने दी नसीहत
Post Views: 568 बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले हो रहे हैं। यहां के मंदिरों को क्षति पहुंचाने के प्रयास हो रहे हैं. हालांकि पीएम शेख़ हसीना ने चेतावनी जारी की है कि इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले लोग बचेंगे नहीं. उन्होंने कहा कि कोमिल्ला में दुर्गा पूजा स्थल हिन्दू मंदिरों पर […]