- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें प्रधानमंत्री मोदी नए बनने वाले मंत्रियों को संबोधित करते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीरें ऐसी प्रतीत हो रही हैं जैसे कोई शिक्षक अपनी कक्षा में बच्चों की क्लास लेता है। तस्वीरों में प्रधानमंत्री जिन नेताओं को संबोधित कर रहे हैं उनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्बानंद सोनोवाल, पशुपति पारस नजर आ रहे हैं।
इतना ही नहीं, तस्वीरों में प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी कैबिनेट के सबसे प्रभावशाली मंत्री यानि गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नजर आ रहे हैं। इनके अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा संगठन महासचिव बीएल संतोष भी उनके साथ बैठे हैं। इन तस्वीरों से साफ पता चल रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के नए मंत्रिमंडल में कौन कौन लोग शामिल हो रहे हैं और कौन-कौन मंत्री सबसे प्रभावशाली होगा।