Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

शपथ लेने के बाद चेन्नई की मेयर आर प्रिया ने कहा- एक दलित महिला को मौका देने के लिए सीएम स्टालिन का शुक्रिया


चेन्नई। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के मेयर पद के लिए द्रविड़ मुनेत्र कझागम (डीएमके) उम्मीदवार आर. प्रिया निर्विरोध चुनी गई, उन्होंने 4 मार्च शुक्रवार को चेन्नई निगम के मेयर पद की शपथ ले ली है। मंगलापुरम की 29 वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट आर प्रिया ने शनिवार को शपथ लेने के बाद, डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने एक एक दलित महिला को मौका दिया है, वह इस जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाएगी।

नवनियुक्त मेयर आर प्रिया ने कहा

चेन्नई की नवनियुक्त मेयर आर प्रिया ने शनिवार को शपथ लेने के बाद, डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन को धन्यवाद देते हुए, कहा, ‘मैं एक दलित महिला हूं और सीएम ने मुझे चेन्नई कार्पोरेशन के मेयर का पद दिया है। मैं उनकी आभारी हूं।’ उन्होंने आगे कहा ‘मैं अपने कर्तव्यों को कुशलतापूर्वक करने के लिए जब भी आवश्यकता होगी, मैं मुख्यमंत्री से परामर्श लूंगी।’