Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

शादी से ठीक पहले गायब हो गया दूल्हा, दुल्हन ने रख दी फिल्मों वाली ये शर्त


भरथना। अमूमन हिंदी फिल्मों में शादी के लिए एग्रीमेंट की प्रक्रिया अपनाते हुए दिखाया जाता है, लेकिन अब यह प्रक्रिया आमजन भी साधारण सी होने लगी है। शादी के लिए एग्रीमेंट से जुड़ा हुआ एक वाकया उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में सामने आया है।

मंगलवार को जनपद मुख्यालय पर नुमाइश पंडाल में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत भरथना क्षेत्र के ग्राम समसपुरा मुड़ैना निवासी एक युवती शादी के जोड़े में अपने दूल्हे का इंतजार करती रही। लेकिन दूल्हा बीमार होने की वजह से समय पर नहीं आ सका।

अब फरवरी में होगी शादी

परिणाम स्वरूप युवती की सामूहिक विवाह में शादी न हो सकी। इसी बात से नाराज होकर दुल्हन पक्ष के लोग दूल्हे के घर जनपद औरैया के थाना बिधूना के ग्राम बहलोलपुर जा पहुंचे। बुधवार को दोनों पक्ष दूल्हा-दुल्हन सहित तहसील भरथना पहुंच गए और एक अधिवक्ता के समक्ष बताया कि फरवरी माह में दोनों के विवाह की आम सहमति बनी है।

ऐसा माना जा रहा है कि एग्रीमेंट कराने के पीछे वधु पक्ष को कहीं न कहीं इस बात का शक है कि वर पक्ष शादी को जान बूझकर टालना चाह रहा है। इसलिए वधु पक्ष ने वर पक्ष के साथ एग्रीमेंट कराया।