Latest News TOP STORIES मिर्जापुर राष्ट्रीय वाराणसी

शारदीय नवरात्र : लाखों भक्तोंने मां विंध्यवासिनीके चरणोंमें टेका मत्था


मंगला आरतीके पूर्व से ही विंध्यकी गलियोंमें गूंजा मां का जयकारा
सुरक्षाकी रही चाक-चौबंद व्यवस्था
विन्ध्याचल (ह.स.)। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिवस पर मां विन्ध्यवासिनी के दरबार में श्रद्धालुओं की भारी संख्या रही। लााखों की संख्या में भक्तों ने मां के चरणों में मत्था टेका। नवरात्र के प्रथम दिन मां शैलपुत्री स्वरूप का दर्शन कर भक्त अत्यंत आह्लादित दिखाई दिए। प्रात: चार बजे मंगला आरती के पूर्व से ही विन्ध्य की गलियों में श्रद्धालुओं द्वारा ऊर्जा से परिपूर्ण जयघोष सुनाई देने लगे। समूचे मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड से रात्रि काल से ही श्रद्धालुओं का आगमन होता रहा। निजी वाहनों से आगंतुकों के लिए मेला क्षेत्र में दर्जनों वाहन स्टैण्ड बनाए गए है। सभी वाहन पार्किंग वाहनों से भरे दिखाई दिए। देर रात्रि से ही गंगाघाटों पर स्नानार्थियों ने डेरा डाल रखा था। करीब पचास हजार स्नानार्थियों ने मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। स्नान के पश्चात मार्गो पर प्रसाद सामग्रियों से सजी दुकानों से दर्शनार्थियों ने नारियल, चुनरी, माला फूल, मेवा, लाचीदाना इत्यादि सामग्रियों को पूजा की डाल में रखकर ममतामई के दीदार को जाते देखे गए। मंदिर जाने वाले पांच प्रमुख मार्गो गेट नंबर एक पुरानी विशिष्ठ मार्ग शक्तिपथ गेट नंबर दो न्यू विशिष्ठ मार्ग सप्तऋषि पथ गेट नंबर तीन कोतवाली मार्ग विन्ध्यपथ गेट नंबर चार पक्काघाट गंगापथ तथा गेट नंबर पांच जयपुरिया गली गणेश पथ इन सभी मार्गों पर सैकड़ों मीटर भक्तों की लंबी कतारें दिखाई दे रही थी। मेला को लेकर जिलाप्रशासन काफी गंभीर नजर आ रहा था, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जनपद के समस्त आलाधिकारी बारी बारी से दर्शनार्थियों की सेवा में तत्पर दिखाई दिए। मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस महानिरीक्षक आरपी सिंह, जिलाधिकारी पवन गंगवार, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, अपर जिलाधिकारी अजय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनीत कुमार उपाध्याय, एसडीएम सदर गुलाब चन्द के अलावा समस्त सुपर जोन तथा जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट मेला क्षेत्र में चक्रमण करते दिखाई दिए। डीएम कतारबद्ध श्रद्धालुओं से उनका कुशल क्षेम पूछते नजर आए। पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी, मंत्री भानू पाठक अपनी पूरी टीम के साथ मां के भक्तों की सेवा में तल्लीन दिखाई दिए।
——————–