Latest News करियर नयी दिल्ली

शिक्षक बनने का इंतजार कर रहे 21 लाख अभ्यर्थी मायूस,


नई दिल्ली, । शिक्षक बनने का इंतजार कर रहे 21 लाख अभ्यर्थी मायूस हैं। साल 2021 लगभग बीतने को है लेकिन अभी तक यूपीटीईटी परीक्षा नहीं हो पाई है। दरअसल, साल 2020 में कोरोना की महामारी के बाद जैसे ही साल 2021 ने दस्तक दी थी तो हजारों-लाखों अभ्यर्थियों की आंखों में सपने सजे कि यह साल उनके लिए उम्मीदों से भरा होगा, उनको भविष्य में बेहतर मौके मिलेगे। साल 2020 में आई कोरोना महामारी के चलते छात्र-छात्राओं के करियर को जो नुकसान हुआ है, आने वाले साल यानी कि 2021 में इसकी भरपाई हो सकेगी। लेकिन सरकारी शिक्षक बनने के मामले में तो यह सपना ही रह गया। साल की शुरुआत से उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन और फिर स्कूलों में बतौर टीचर नियुक्ति का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए पूरा साल मायूसी भरा ही रहा।