Latest News मनोरंजन

शिल्पा शेट्टी का साथ देते हुए हंसल मेहता ने बी-टाउन सेलेब्स पर किया वार,


  • मुंबई। पॉर्नोग्राफी केस (Pornography Case) में फंसे बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को लेकर पत्नी और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की भी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। एक के बाद एक शिल्पा पर कई आरोप लगाए जा रहे हैं, वहीं इस मामले पर पूरे बी-टाउन ने चुप्पी साधी हुई है। इसी बीच निर्देशक हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने शिल्पा का साथ देते हुए सेलेब्स की चुप्पी पर निशाना साध दिया है।

हंसल मेहता सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं, और लगभग हर एक मुद्दे पर अपनी राय देकर सुर्खियों में छा जाते हैं। हाल ही में निर्देशक ने मीडिया रिपोर्ट्स, शिल्पा शेट्टी की ट्रोलिंग और मामले पर बॉलीवुड सेलेब्स की चुप्पी को लेकर करारा प्रहार किया है।

हंसल मेहता ने शिल्पा का सपोर्ट करते हुए ट्रोलर्स को खरी-खोटी सुनाई है और ट्वीट में लिखा है,’अगर आप शिल्पा शेट्टी के साथ खड़े नहीं हो सकते हैं तो कम से कम उन्हें अकेला छोड़ दीजिए और कानून को फैसला करने दीजिए? उन्हें गरिमा और प्राइवेसी के साथ रहने दीजिए। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो लोग पब्लिक पर्सनालिटीज हैं क्योंकि उन्हें अपना बचाव करने के लिए छोड़ दिया जाता है और न्याय मिलने से पहले ही उन्हें दोषी घोषित कर दिया जाता है।’

डायरेक्टर ने इसके बाद दूसरा ट्वीट कर लिखा,’यह चुप्पी एक तरह का पैटर्न है। अच्छे वक्त में सभी लोग पार्टी करते हैं। जब वक्त खराब हो तो एक सन्नाटा सा छा जाता है। उसे बिलकुल अलग कर दिया जाता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आखिर में सच क्या है, नुकसान पहले ही हो चुका है।’