- मुंबई : एशियाई बाजारों में नकारात्मक रुख के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 150 अंक से अधिक चढ़ा.
इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सूचकांक 155.63 अंक या 0.32 प्रतिशत बढ़कर 48,542.14 पर कारोबार कर रहा था.
इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 49.80 अंक या 0.34 प्रतिशत बढ़कर 14,534.80 पर पहुंच गया.
सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी रिलायंस इंडस्ट्रीज में रही. इसके अलावा पावरग्रिड, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, भारती एयरटेल, डॉ रेड्डीज और एचडीएफसी बैंक भी मुनाफे में रहे.
दूसरी ओर एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया और एचसीएल टेक लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.
अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक