Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 350 अंक से ज्यादा की तेजी, निफ्टी 17,600 के पार


  • नई दिल्ली। शीर्ष कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में मजबूती के साथ सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 350 अंक से अधिक उछल गया।

शुरुआती सत्र में 59,156.62 की ऊंचाई छूने के बाद, 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 340.95 अंक या 0.58 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,106.53 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 98.40 अंक या 0.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,630.45 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में लाभ पाने वालों में भारती एयरटेल लगभग दो प्रतिशत की बढ़त के साथ शीर्ष पर रही। इसके बाद डॉ रेड्डीज, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा और एचडीएफसी का स्थान रहा। दूसरी ओर, टाटा स्टील, नेस्ले इंडिया, एचयूएल, टाइटन और पावरग्रिड के शेयरों को नुकसान हुआ।

पिछले सत्र में 30 शेयरों वाला सूचकांक 360.78 अंक या 0.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,765.58 पर और निफ्टी 86.10 अंक या 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,532.05 पर बंद हुआ था। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार उन्होंने शुक्रवार को 131.39 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।