Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

शुरुआती कारोबार में Sensex 266 अंक चढ़ा, Nifty 15,850 के ऊपर


नई दिल्ली, । शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। गुरुवार को वैश्विक रुख के बीच प्रमुख सूचकांक आरआईएल, मारुति और आईसीआईसीआई बैंक ने बढ़त बनाई। सेंसेक्स ने गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 266 अंक की तेजी के साथ वापसी की। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 266.59 अंक की बढ़त के साथ 53,293.56 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, एनएसई निफ्टी 70.6 अंक बढ़कर 15,869.70 पर पहुंच गया।

टॉप गेनर और टॉप लूजर

सेंसेक्स पैक में कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी इंडिया, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर रहे। वहीं, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एमएंडएम और आईटीसी टॉप लूजर बने हुए थे।

एशिया बाजार का हाल

एशिया में टोक्यो और सियोल में ज्यादा तेजी देखने को नहीं मिली, जबकि शंघाई और हांगकांग मध्य कारोबार सत्र के दौरान हरे रंग में कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे।