Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली

शृंगला ने श्रीलंकाई प्रधानमंत्री से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई बातचीत


  • कोलंबो: विदेश सचिव हर्षवर्धन शृंगला ने सोमवार को श्रीलंका के प्रधानमंत्री मङ्क्षहदा राजपक्षे से मुलाकात की और उनसे बहुआयामी द्विपक्षीय सांझेदारी को और मजबूत करने पर सकारात्मक वार्ता की। साथ ही विदेश सचिव ने अपने श्रीलंकाई समकक्ष के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक की। शृंगला 4 दिन की यात्रा पर शनिवार को श्रीलंका पहुंचे थे। उनके राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से भी मुलाकात और भारत तथा श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने की उम्मीद है।

ये यात्रा भारत द्वारा फंड किए गए परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा पर केंद्रित थी। भारतीय आवास परियोजना (आईएचपी) फेज 3 के तहत लाभार्थियों को 1,235 घर सौंपने से संबंधित मुख्य प्रमुख परियोजनाओं में से एक का उद्घाटन किया गया। ये परियोजना श्रीलंका में भारत की सबसे बड़ी अनुदान सहायता परियोजना का एक हिस्सा है, जिसमें द्वीपीय देश के विभिन्न जिलों में 1,372 करोड़ रुपए की लागत से 50,000 घरों का निर्माण किया गया है।