सांगठनिक मजबूती में मंत्री ने कार्यकर्ताओं का किया हौसलाफजाई
शेखपुरा (आससे)। शेखपुरा पहुंचे खनन एवं भूतत्व मंत्री जनक राम ने कहा कि अवैध उत्खनन में संलिप्त वाहन अगर पकड़ा गया तो 25 गुना अधिक जुर्माने की राशि वसूल की जाएगी। इसके साथ ही यह जुर्माना अगर 1 माह के भीतर भुगतान नहीं किया गया तो फिर जप्त वाहन को नीलाम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध उत्खनन को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस दिशा में प्रशासन को भी कई दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने वाहन मालिकों से अपने वाहनों को किसी भी हाल में अवैध उत्खनन के कार्य से बचने की अपील की।
संगठन की मजबूती में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने वाले कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई को लेकर वे गुरुवार को चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत अन्दौली गांव पहुंचे। इस दौरान वे भाजपा के जिला महामंत्री संजय कुमार उर्फ कारु सिंह के आवास पर पहुंचे, जहां भाजपा नेताओं के साथ-साथ जदयू के जाने-माने नेता रवि सिंह ने उनका भव्य स्वागत किया। मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि पूर्व में बालू माफिया काफी सक्रिय थे और अक्सर बालू से लदे वाहनों के कारण सड़क जाम देखा जाता था। परंतु सरकार द्वारा इस दिशा में मापदंड निर्धारित कर कड़ाई से पालन कराए जाने के बाद इन सब में काफी कमी आई।
उन्होंने कहा कि बालू की बिक्री सरकार द्वारा निर्धारित राशि पर ही की जानी है परंतु अगर कोई उससे अधिक राशि की वसूली करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का प्रावधान है। इस दिशा में प्रशासन को भी बिचौलियों के विरुद्ध सख्त रूप से कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने आम लोगों को भी इस दिशा में जागरूक रहने की अपील की।
इसके साथ ही उन्होंने पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि बिहार में एनडीए का गठबंधन अटूट है। विपक्षी लोग लगातार ख्याली पुलाव पकाते रहते हैं और एनडीए में टूट का भ्रम फैलाकर जनता को गुमराह करने में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए के नेतृत्व में बिहार में विकास के कार्य लगातार जारी हैं जिसका असर धरातल पर साफ साफ दिख रहा है। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो सुधीर कुमार, जिला उपाध्यक्ष विपिन मंडल, जयप्रकाश गुप्ता, मनोज कुमार, हीरालाल सिंह सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।