शेखपुरा (आससे)। बरबीघा स्थित रेफरल अस्पताल परिसर से सिविल सर्जन, डॉ॰ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर टीका एक्सप्रेस की शुरुआत की। ज्ञातव्य हो कि कोरोना के टीका को जन जन तक सुलभता से पहुचाने के उद्देश्य से शेखपुरा जिले के लिये विशेष टीका एक्सप्रेस की शुरुआत की गई है।
केयर इंडिया के द्वारा टीका एक्सप्रेस के लिए एक सुसज्जित वाहन की व्यवस्था की है। यह टीका एक्सप्रेस पर दो टीकाकर्मी एक वेरिफायर एवं एक आयुष चिकित्सक की पदस्थापना की गई है। साथ ही उसका रुट प्लान भी दिया गया है।
टीका एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के अवसर पर केयर इंडिया के टीम लीड, अभिनव कुमार, प्रियांशु वर्मा, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, राजन कुमार, राजू कुमार एवं केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक अमन कुमार उपस्थित थे। यह टीका एक्सप्रेस शेखपुरा के शहरी क्षेत्रों में दिए गए प्लान के अनुसार लोगों को जागरूक भी करेगी। साथ ही उनका टीकाकारण भी करती जाएगी।