Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

शेयर बाजार में आज भी बिकवाली जारी, लाल निशान पर शुरू हुआ सेंसेक्स-निफ्टी का कारोबार


नई दिल्ली। शेयर बाजार में वैश्विक स्तर पर हो रहे उथल-पुथल का असर देखने को मिला है। गुरुवार के सत्र में बाजार के दोनों स्टॉक एक्सचेंज भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। आज भी बाजार में गिरावट जारी है पर गिरावट कल के मुकाबले कम है।

स्टॉक मार्केट में आज भी गिरावट जारी है। दोनों मुख्य सूचकांक लाल निशान पर खुले हैं। हालांकि बाजार में बीते दिन के मुकाबले कम गिरावट देखने को मिली है। गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी 2 फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुए थे। आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 99 अंक और निफ्टी 41 अंक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 99.71 अंक या 0.12 फीसदी गिरकर 82,397.39 अंक पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी भी 41.30 अंक या 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,208.80 अंक पर आ गया है।