Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

शेयर बाजार में आज महाराष्ट्र दिवस की छुट्टी NSE और BSE पर बंद रहेगा कारोबार..


नई दिल्ली, । महाराष्ट्र दिवस (Maharashtra Day) के अवसर पर सोमवार (1 मई,2023) को शेयर बाजार में कारोबार बंद रहेगा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर किसी भी प्रकार की ट्रेडिंग गतिविधि नहीं होगी। इसके बाद अगले कारोबारी सत्र यानी मंगलवार (2 मई) को शेयर बाजार खुलेगा और कामकाज समान्य रहेगा।

बता दें, आज ही के दिन 1960 में महाराष्ट्र राज्य की स्थापना हुई थी। इस कारण एक मई को महाराष्ट्र दिवस के रूप में मनाया जाता है।

सभी सेगमेंट में बंद रहेगा कारोबार

बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट (bseindia.com) पर 2023 में शेयर बाजार की छुट्टियों के कैलेंडर के मुताबिक, आज के दिन इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव और एसएलबी सेगमेंट में कारोबार पूरी तरह से बंद रहेगा। साथ करेंसी ट्रेडिंग भी आज के दिन पूरी तरह से बंद रहेगी।

क्या खुलेगा कमोडिटी बाजार?

कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसिप्ट्स (EGR) सेगमेंट में सुबह के सत्र (सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक) में कामकाज बंद रहेगा। हालांकि, शाम 5:00 बजे तक के सत्र में कामकाज शुरू हो जाएगा।

मई में ट्रेडिंग हॉलिडे

महाराष्ट्र दिवस के मौके पर 1 मई इस महीने पड़ने वाली शेयर बाजार की एकमात्र छुट्टी है। इसके अलावा मई में केवल शनिवार और रविवार को हीं शेयर बाजार बंद रहेगा।

 

2023 में स्टॉक मार्केट हॉलिडे

  • ईद के मौके पर 28 जून को बाजार में छुट्टी रहेगी।
  • स्वतंत्रता दिवस के कारण 15 अगस्त को बाजार बंद रहेंगे।
  • गणेश चतुर्थी के मौके पर 19 सिंतबर को बाजार बंद रहेंगे।
  • महात्मा गांधी जंयती के कारण 02 अक्टूबर को बाजार बंद रहेंगे।
  • दशहरा के मौके पर 24 अक्टूबर को बाजार बंद रहेंगे।
  • दिवाली के अवसर पर 14 नवंबर को बाजार बंद रहेंगे।
  • गुरुनानक जंयती के मौके पर 27 नवंबर को बाजार बंद रहेंगे।
  • क्रिसमस के अवसर पर 25 दिसंबर को बाजार बंद रहेंगे।