Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

शेयर बाजार में गिरावट के बीच एलआईसी के स्टॉक में बंपर तेजी, 691 रुपये प्रति शेयर हुआ भाव


नई दिल्ली,  : देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) के शेयर में बुधवार के कारोबारी सत्र में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। एक समय शेयर एनएसई पर शेयर 4.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 691 के स्तर को भी छू गया।

 

एलआईसी के शेयर में कारोबार

कारोबारी सत्र की शुरुआत में एलआईसी का शेयर 661.85 पर खुला। अब तक के कारोबारी सत्र में शेयर ने 691 का उच्चतम स्तर छुआ है। दोपहर 12 बजे शेयर 3.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 682.15 पर कारोबार कर रहा था। एलआईसी के शेयर में पिछले तीन महीने में 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। हालांकि, YTD (Year To Date) आधार पर ये फ्लैट बना हुआ है।

एलआईसी के शेयर की मौजूदा कीमत के मुताबिक, कंपनी की मार्केट कैप 4.32 लाख करोड़ रुपये है और शेयर पीई रेश्यो 9.60 है। वहीं, एलआईसी की डिविडेंड यील्ड 0.44 प्रतिशत है।

LIC Mutual Fund Asset Management में किया निवेश

हाल ही में एलआईसी की ओर से एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया था कि कंपनी की ओर से एलआईसी म्यूचुअल फंड एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के साथ आईडीबीआई म्यूचुअल फंड के विलय लेनदेन की योजना के अनुसार राइट्स इश्यू में पूंजी निवेश की है।

एलआईसी द्वारा एलआईसी म्यूचुअल फंड एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के 956 राइट इश्यू 2,58,851 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदे गए हैं और कंपनी की ओर से कुल 24.75 करोड़ का निवेश किया गया है।

ये भी पढ़ें- Share Market Open: भारतीय शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, निफ्टी 19576 पर

शेयर बाजार का हाल

भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ काम हो रहा है। एनएसई निफ्टी 23.9 अंक की गिरावट के साथ 19,551.00 अंक और बीएसई सेंसेक्स 81.08 अंक की गिरावट के साथ 65,699.18 अंक पर कारोबार कर रहा है।