नई दिल्ली। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 398.91 अंकों की तेजी के साथ 49407.41 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 133.60 अंक बढ़त के साथ 14640.90 के स्तर पर खुला। शेयर बाजार, विदेशी विनिमय बाजार, सर्राफा और जिंस बाजार होली के अवसर पर सोमवार को बंद रहे। शुक्रवार को सेंसेक्स 568.38 अंक ऊपर 49008.50 के स्तर पर बंद हुआ था और निफ्टी 182.40 अंक की बढ़त के साथ 14507.30 के स्तर पर बंद हुआ था। सुबह 10:21 बजे सेंसेक्स 786.94 अंक ऊपर 49,795.44 के स्तर पर और निफ्टी 249.95 अंकों की तेजी के साथ 14,757.25 के स्तर पर कारोबार कर रहे थे।
पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 487.40 अंकों की बढ़त के साथ 48,927.52 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 152.90 अंक ऊपर 14,477.80 के स्तर पर खुला था। आज के प्रमुख शेयरों में मारुति, आईटीसी, बजाज ऑटो और एम एंड एम के अतिरिक्त सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान पर खुले। टॉप बढ़त वाले शेयरों में टाइटन, नेस्ले इंडिया, ओएनजीसी, डॉक्टर रेड्डी, हिंदुस्तान युनिलीवर, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, टीसीएस, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, आदि शामिल हैं।
शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को सकल आधार पर 50.13 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। एशियाई बाजारों में दोपहर के सत्र में शंघाई, हांगकांग और सियोल तेजी दर्शा रहे थे, जबकि टोक्यो लाल रंग में था।
इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.18 फीसद बढ़कर 65.04 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और अमेरिकी डॉलर की मजबूती के चलते भारतीय रुपया मंगलवार को डॉलर के मुकाबले 34 पैसे टूटकर 72.85 के स्तर पर आ गया।