Latest News बिजनेस राष्ट्रीय

शेयर बाजार में जोरदार गिरावट, सेंसेक्स 750 अंक से ज्यादा टूटा,


नई दिल्ली, । वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच और आईटी तथा बैंकिंग शेयरों में गिरावट की वजह से बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 200 अंक से अधिक की गिरावट आयी। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सूचकांक 208.38 अंक या 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,546.48 पर पहुंच गया। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 755.72 अंक टूटकर 59,999.14 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 50 179.00 अंक गिरकर 17,934.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

घरेलू शेयर बाजारों में नरमी और कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने के कारण निवेशकों की धारणा प्रभावित होने से रुपये पर असर पड़ा। बुधवार को भारतीय मुद्रा शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे की गिरावट के साथ 74.70 पर आ गई।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 74.70 पर कमजोर खुला, जो पिछले बंद भाव से 12 पैसे की गिरावट दर्शाता है।