News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

शोपियां में एक आतंकी ढेर, अभी भी जंगल में छिपा एक दहशतगर्द


शोपियां।  कश्मीर घाटी के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों की तरफ से आतंकियों का सफाया करन के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। दरअसल, आज सुबह तड़के शोपियां के चोटीगाम इलाके सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। सुरक्षाबलों ने कुछ ही घंटों में एक आतंकी को मार गिराया। वहीं, अभी- अभी एक आतंकी के छिपे होने की सूचना है।

सुरक्षाबलों को शोपियां के चोटीगाम इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने सर्च ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान फायरिंग की गई और फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। जंगलों में दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। अब एक और आतंकी को मार गिराने के लिए वहां तलाशी अभियान जारी है।