News TOP STORIES नयी दिल्ली महाराष्ट्र राष्ट्रीय

Lok Sabha : महाराष्ट्र में कांग्रेस, NCP और शिवसेना के बीच कब होगा सीटों का बंटवारा? संजय राउत ने दिया अपडेट


मुंबई। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तेज होती तैयारियां तेज हो चुकी हैं। इसी बीच, शिवसेना (यूबीटी गुट) नेता संजय राउत ने कहा कि उनकी पार्टी की कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना और वंचित बहुजन आघाडी प्रमुख के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत लगभग पूरी हो चुकी है।

सीट बंटवारे को लेकर चर्चा खत्म

संजय राउत ने कहा, “मैंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की, जो उच्च स्तरीय समिति का हिस्सा हैं। कुछ दिनों में हम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा गठित समिति के साथ बैठक करेंगे और हमारी प्राथमिक चर्चा समाप्त हो जाएगी। कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना और प्रकाश अंबेडकर (वंचित बहुजन आघाडी प्रमुख) के साथ सीट बंटवारे पर हमारी बातचीत लगभग पूरी हो चुकी है। यह बहुत सकारात्मक चर्चा रही है। हमें चारों पार्टियों में कोई टकराव नहीं दिख रहा है। हम कांग्रेस और प्रकाश अंबेडकर के साथ बातचीत कर रहे हैं।”

पी चिदंबरम की अध्यक्षता में बैठक

इससे पहले, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी सहित कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने गुरुवार को यहां राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी की गठबंधन समिति और घोषणा पत्र समिति के सदस्यों के साथ बैठक कीं।

सबसे पुरानी पार्टी दो बार एक साथ आई, पहले पार्टी प्रमुख खरगे के आवास पर कांग्रेस गठबंधन समिति की बैठक हुई और बाद में एआईसीसी मुख्यालय में कांग्रेस घोषणा पत्र समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के राज्यसभा सांसद पी चिदंबरम ने की थी। अलायंस कमेटी की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कमेटी के संयोजक मुकुल वासनिक ने कहा कि बैठक में INDIA ब्लॉक के भीतर कांग्रेस की सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा हुई।

गठबंधन के नेताओं से कांग्रेस की चर्चा

मुकुल वासनिक ने कहा, “कांग्रेस गठबंधन समिति ने पिछले कई दिनों में भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA) के भीतर विभिन्न राज्यों के नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया। आज, उनका विवरण पार्टी अध्यक्ष खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल को दिया गया। अब, जल्द ही कांग्रेस विपक्षी गठबंधन ब्लॉक के अन्य सहयोगियों के साथ राज्यवार चर्चा करेगी।”

इस बीच, चिदंबरम ने मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा, “आज की बैठक मेनिफेस्टो कमेटी की पहली बैठक थी। 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर अगले हफ्ते फिर से बैठक होगी।”