News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

शोपियां में सुरक्षाबलों-आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू, दो से तीन आतंकी घेरे


श्रीनगर, : बर्फबारी-बारिश की परवाह न करते हुए सुरक्षाबलों ने कश्मीर घाटी में आतंकवादियों के खिलाफ अपना अभियान जारी रखा हुआ है। दक्षिण कश्मीर के जिला शोपियां के जैपोरा किलबल इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना के तुरंत बाद ही जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसओजी के जवान सेना व सीआरपीएफ के संयुक्त दल के साथ गांव में पहुंच गए और आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी। सुरक्षाबलों का दल जैसे ही उस मकान के नजदीक पहुंचा जहां आतंकी छिपे हुए थे, उन्होंने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी।

पुलिस ने बताया कि इलाके में दो से तीन आतंकवादियों के देखे जाने की सूचना मिली है। फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी का सिलसिला जारी है। हालांकि सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई से पहले आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए भी कहा परंतु जब वे नहीं माने तो उन्होंने भी जवाब में गोलीबारी शुरू कर दी। फिलहाल किलबल गांव में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। अन्य विवरण प्रतीक्षारत है।