- टीएमसी ने चुनाव प्रचार के दौरान और सोशल मीडिया पर अपने विरोधियों को चुनौती देने के लिए ‘खेला होबे’ शब्द का इस्तेमाल किया था. पार्टी समर्थकों के ‘खेला होबे’ की धुन पर नाचते हुए वीडियो वायरल हो गए थे.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को ऐलान किया कि 16 अगस्त को खेलो होबे दिवस मनाया जाएगा. उन्होंने पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों के लोगों के लिए अपने वर्चुअली ‘शहीद दिवस’ संबोधन के दौरान घोषणा की है कि अगले महीने की सोलह तारीख को ‘खेला होबे दिवस’ आयोजित किया जाएगा.
इस साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव के दौरान तृणमूल कांग्रेस का नारा ‘खेला होबे’ वायरल होने के बाद, टीएमसी सुप्रीमो ने घोषणा की थी कि पश्चिम बंगाल ‘खेला होबे दिवस’ मनाएगा. उन्होंने कहा, “बंगाल में खेलाहोब का नारा था, अब यह देश के हर राज्य और हर बूथ पर होगा.”
इधर, इस का जवाब देते हुए, बीजेपी सांसद स्वप्न दासगुप्ता ने ट्विटर पर कहा, “दिलचस्प @MamataOfficial ने 16 अगस्त को “खेला होबे दिवस” घोषित किया है. यह वह दिन है जब मुस्लिम लीग ने अपना प्रत्यक्ष कार्य दिवस शुरू किया और 1946 में ग्रेट कलकत्ता हत्याओं की शुरुआत की. आज के पश्चिम बंगाल में, “खेला होबे” विरोधियों पर आतंकवादी हमलों की लहर का प्रतीक बन गया है.